BEGUSARAI : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय जिले से जहां एसटीएफ और पुलिस टीम की अपराधियों के साथ घंटों मुठभेड़ चली. इस दौरान लगभग 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग होने की बात सामने आ रही है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके से दो कुख्यात अपराधियों बुद्धन सिंह और बम भोला सिंह को दबोचा.
वारदात जिले के मटिहानी थाना इलाके के चौसरिया दियारा गांव की है. जहां पुलिस को कुख्यात अपराधी बुद्धन सिंह और बम भोला सिंह को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम भी मौजूद थी. पुलिस ने दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से पुलिस ने एक राइफल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया.
टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा में दोनों क्रिमिनल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. पुलिस टीम ने इसपर फौरन कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया. टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की अपराधियों ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग की गई. पुलिस ने अपराधियों के ऊपर दबाव बनाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के ऊपर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं.