BEGUSARAI: बेगूसराय में एक महिला ने खुद अपना सुहाग उजाड़ लिया. फोन करके महिला ने पहले अपने पति को अपने मायके बुलाया, फिर भाई के साथ मिलकर बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के लरुआरा वार्ड संख्या-7 की है. मृतक की पहचान मुकर्रम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मुकर्रम बीती रात अपने ससुराल आया था. किसी बात को लेकर उसका विवाद पत्नी और साले के साथ हुआ. जिसके बाद गुस्से में दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
घटना से नाराज लोगों ने आरोपी महिला और उसके भाई को घर में बंद कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी, सास और साले को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तप्तीश कर रही है.