हॉस्पिटल से नहीं मिला एंबुलेंस, बाइक पर बच्चे का शव लेकर गए परिजन

हॉस्पिटल से नहीं मिला एंबुलेंस, बाइक पर बच्चे का शव लेकर गए परिजन

BEGUSARAI: एक बार फिर बिहार सरकार का स्वास्थ्य सिस्टम सवालों के घेरे में आ गया है. हॉस्पिटल से एंबुलेंस नहीं दिया. जिसके कारण मजबूरन परिजनों को बच्चे का शव बाइक से ले जाना पड़ा. यह हाल बेगूसराय जिले के बलिया पीएचसी का है.

बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. परिजनों को उम्मीद थी कि बच्चा बच जाएगा. इसको लेकर परिजन बलिया पीएचसी में लाए. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया. 

शव ले जाने के लिए बच्चे के परिजनों ने बलिया चिकित्सा पदाधिकारी से एंबुलेंस की मांग की तो कहा कि एंबुलेंस खराब है.  जिसके बाद परिजन बाइक पर ही शव को लेकर गांव गए. बता दें कि बिहार के बेगूसराय, समस्तीपुर,बक्सर, भोजपुर समेत कई सदर हॉस्पिटल से इस तरह के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं.  ऐसे में परिजनों को बाइक तो किसी को ठेले पर अपने मरीज या शव को लेकर जाना पड़ता है. इस तरह के मामले सामने आने के बाद भी इसमें सुधार नहीं होता है.