बेगूसराय में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या

BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चैलेंज करते हुए वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

 मृतक की पहचान शोकहारा 2 निवासी रविंद्र कुमार राय के रूप में की गई है. परिजनों की माने तो बीती रात वे ट्रेन से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन स्टेशन जाने के बाद उन्हें पता चला कि उनका रिजर्वेशन कैंसिल हो गया है. घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ है.  

हेड क्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.