बिहार : मुखिया को जान से मारने की कोशिश, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बची जान

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 09 Aug 2021 10:17:57 AM IST

बिहार : मुखिया को जान से मारने की कोशिश, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बची जान

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने मुखिया पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. हालांकि मुखिया ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन गोली की आवाज़ से इलाके में अफरा तफरी मच गई. 


घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा के पास की है. बताया जाता है कि राजौड़ा पंचायत के मुखिया टुनटुन राय पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग की इस घटना में मुखिया बाल-बाल बच गए. मामले की जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल निकालकर उनपर हमला करना शुरू कर दिया. मुखिया जब जोर-जोर से चिल्लाने लगे तब अपराधी मौके से फरार ही गए. 


मुखिया की आवाज़ सुनकर लोगों ने एक अपराधी को खदेड़ कर दबोच लिया और एक अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधी को पकड़कर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पहुंचकर उस भीड़ से अपराधी को छुड़ाकर किसी तरह अपने साथ ले गया. फिलहाल अपराधी से मुफस्सिल थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.