बेगूसराय में मुखिया के परिजनों से मिले पप्पू यादव, गोली मारकर बदमाशों ने कर दी थी हत्या

बेगूसराय में मुखिया के परिजनों से मिले पप्पू यादव, गोली मारकर बदमाशों ने कर दी थी हत्या

BEGUSARAI: बेगूसराय में बीते दो फरवरी को चुनावी रंजिश में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शनिवार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव बेगूसराय पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की।


पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में हत्याओं का कारवां सा बन गया है। अपराधियों के मनोबल बढ़ाने में समाज का भी योगदान है। जाति के अपराधियों को समाज से संरक्षण मिलता है। सांप को देख कर मार देते हैं। पागल हाथी को मौत के घाट उतार दिया जाता है तो अपराधियों के साथ जात की भावना क्यों जागृत होती है? जबकि अपराधी, अपराधी ही हैं।


पप्पू यादव ने कहा कि वीरेंद्र शर्मा पिछले सात सालों से मुखिया थे। वे बहुत ईमानदार व्यक्ति थे और 7 सालों में अपने घर में कुछ नहीं भरा। उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे लोगों की हत्या पर समाज भले चुप बैठ जाए, लेकिन हम चुप नहीं बैठने वाले हैं। हम इनको न्याय दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेंगे। पप्पू यादव ने मांग की है कि मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाए। SIT की जांच हों और हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।