BEGUSARAI: इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है. जहां रतनपुर में लीची बगान में फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिला है. वहीं मृतक का छोटा भाई भी गायब बताया जा रहा है. युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
घटना रतनपुर ओपी के रतनपुर हेमरा रोड की है, जहां स्थित लीची बगान में युवक का शव मिला है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटकते हुए एक युवक की लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
मृतक की पहचान रतनपुर निवासी ई-रिक्शा चालक राजेश कुमार सिंह उर्फ झामो सिंह के 14 साल के बेटे सूरज कुमार के रुप में की गई है. बताया जा रहा हि कि सूरज का छोटा भाई सोनू भी घर से गायब है. मृतक के परिजनों ने का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को छुपाने के नियत से फंदे से लटकाया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.