बेगूसराय में मानवता शर्मसार, कूड़े की ढ़ेर पर फेंकी मिली नवजात, कूड़े की ढ़ेर पर रखकर ले गए नगर निगम कर्मी

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 14 Jan 2020 11:06:35 AM IST

बेगूसराय में मानवता शर्मसार, कूड़े की ढ़ेर पर फेंकी मिली नवजात, कूड़े की ढ़ेर पर रखकर ले गए नगर निगम कर्मी

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां मंगलवार की सुबह कूड़े की ढ़ेर पर एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.  

हालांकि जिस जगह पर बच्ची का शव मिला है वहां आसपास में आधा दर्जन क्लीनिक है. इसलिए यह साफ नहीं हो सका की किसी ने बच्ची को वहां फेंका है यां किसी क्लीनिक से बच्ची का शव फेंका गया है. 

बच्ची के शव को देखने के बाद यह प्रतित हो रहा था कि किसी ने जन्म लेने के बाद ही उसे कूड़े पर फेंक दिया है. मामला नगर थाना इलाके के प्रमिला चौक के पास की है. 

वहीं कूड़े की ढ़ेर पर से नवजात के शव को नगर निगम के कर्मी ने जानवर की तरह कूड़े उठाने वाला ठेला पर लाद कर ले गए. नगर निगम कर्मी का यह रवैया भी मानवता पर एक सवाल खड़ा करता है.