BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर बेगूसराय से सामने आ रही है जहां घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद से सनसनी मच गई है. मृतका के घर में कोहराम मच गया है.
मामला मंझौल पंचायत के वार्ड संख्या 1 की है. मृतका की पहचान रामा साह की पत्नी रेखा देवी के रूप की गई है. बताया जाता है कि परिवार कलह की वजह से गले में फंदा डालकर रेखा देवी ने आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मंझौल थाना पुलिस को दी. मौके पर मंझौल पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. हालांकि अभी यह मामला हत्या या आत्महत्या का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों दृष्टिकोण से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.