BEGUSARAI: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में मोहम्मद जसीम नाम के युवक ने एक नाबालिग को प्यार के जाम में फांसकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. इस्लाम कबूल करवाने के बाद उसने नाबालिग के साथ निकाह कर लिया और उसे लेकर फरार हो गया.
पीड़ित लड़की के पिता गरीब हैं, पैसे के अभाव में उन्होंने अपनी बेटी को उसके ननिहाल रखा था, जहां वो पढ़ाई करती थी. नाबालिग की गरीबी का फायद उठाकर कोचिंग संचालक जसीम उर्फ समीर ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसका धर्म परिवर्तन कराके उसके साथ निकाह कर लिया.
बताया जा रहा है कि 27 अगस्त 2018 को ही युवक ने नाबालिग का धर्मांतरण करा दिया था और निकाह भी कर लिया था. निकाह के बाद नाबालिग की उम्र 19 साल बताकर शपथ पत्र भी दाखिल करा लिया. परिवार के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो युवक नाबालिग को लेकर 20 नवंबर को फरार हो गया. वहीं मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है. आरोपी के घर वाले भी गांव छोड़कर फरार हो गये हैं.