BEGUSARAI: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर गल्ला व्यवसाई से लूटपाट की है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी के साथ मारपीट भी की है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार वार्ड नंबर 14 की है. बताया जा रहा है कि गल्ला व्यवसाई अपने दुकान पर था तभी सात की संख्या में अपराधी हाथ में हथियार लेते दुकान पर पहुंच गये और जबरन हथियार के बल पर लूटपाट करनी शुरू कर दी.
व्यवसायी ने जब लूट का विरोध किया तब अपराधियों ने व्यवसायी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. अपराधियों ने व्यवसायी और उसके स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की और गल्ले में रखा सारा पैसा लूटकर वहां से भाग निकले. व्यवसायी ने जब शोर मचाया तब दुकान में स्थानीय लोग पहुंचने लगे तब अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.
वहीं लूटपाट और मारपीट की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है. लेकिन क्राइम की इस बढ़ती घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है.