4 दिन से लापता शख्स को लेकर बेगूसराय में फूटा लोगों का गुस्सा, NH-31 पर लगा भीषण जाम

4 दिन से लापता शख्स को लेकर बेगूसराय में फूटा लोगों का गुस्सा, NH-31 पर लगा भीषण जाम

BEGUSARAI : बेगूसराय में पिछले 4 दिनों से लापता युवक के  बरामदगी को लेकर परिजनों जमकर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने  देवना के पास सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.  

घटना रिफाइनरी थाना इलाके के देवना गांव की है. खबर के अनुसार 28 जनवरी को ही गांव का मोहम्मद साबारे आलम खान अपने घर से पान खाने निकला था, लेकिन घर लौटकर वापस नहीं आया. घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने रिफाइनरी थाने में मामला दर्ज कराया. 

मामला दर्ज होने के चार दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. इसे लेकर ही शुक्रवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी ने सड़क जाम कर दिया. परिजनों का कहना है कि साबरे आलम का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. एनएच-31 जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. वही मौके पर रिफाइनरी थाने के पुलिस पहुंची है और गुस्साए लोगों को शांत कराने में जुट गई है.