किसानों से मिले आशुतोष, बोले- बेगूसराय में बंजर जमीन छोड़ खेती वाला जबरन प्रशासन दे रहा NTPC को

किसानों से मिले आशुतोष, बोले- बेगूसराय में बंजर जमीन छोड़ खेती वाला जबरन प्रशासन दे रहा NTPC को

BEGUSARAI: जन जन पार्टी(JJP) के अध्यक्ष आशुतोष कुमार आज  बेगूसराय पहुंचे.  आशुतोष ने किसानों से मुलाकात की और कहा कि महिटानी के रामदीरी में किसानों की 290 एकड़ उपजाऊ रैयती ज़मीन को प्रशासन का डर दिखा कर सरकार द्वारा जबरन कब्ज़ा किया जा रहा है.

आशुतोष ने बताया कि जबरन जमीन कब्जा कर एनटीपीसी को सौंपा जा रहा है. जबकि उसके बगल में ही सैकड़ों एकड़ बंजर जमीन बेकार पड़ा है. उनको एनटीपीसी लेने को तैयार भी है. लेकिन सरकार किसानों के खेती वाला जमीन जबरन हथियाने में जुटी है.  

किसानों में आक्रोश

आशुतोष ने कहा कि जबरन जमीन कब्जा से किसान बहुत आक्रोशित हैं.  30 मई को इसी मामले को लेकर किसानों द्वारा विरोध करने पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज कर दर्जनों किसानों को घायल कर दिया गया था.