बेगूसराय में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो पक्षों के विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति घायल

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 22 Aug 2019 07:39:17 AM IST

बेगूसराय में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो पक्षों के विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति घायल

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के सुशील नगर की है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली सिकंदर पासवान नाम के व्यक्ति के पेट में लग गई. जिसमें वो घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक सिकंदर पासवान ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा हुआ है. वहीं गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट