ड्यूटी पर तैनात ASI की मौत, बेगूसराय के मटिहानी में थे कार्यरत

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 28 Jan 2020 12:00:21 PM IST

ड्यूटी पर तैनात ASI की मौत, बेगूसराय के मटिहानी में थे कार्यरत

- फ़ोटो

BEGUSARAI : इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां मटिहानी थाना में कार्यरत एएसआई मोहन राम की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है. 

एएसआई के मौत की पुष्टि करते हुए एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह एएसआई मोहन राम ने चेस्ट पेन की शिकायत की. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

मृतक एएसआई की पहचान तुरकौलिया थाना इलाके के  मथुरापुर गांव निवासी स्वर्गीय कारी राम के पुत्र मोहनराम के रुप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों का हाल रो-रोकर बेहाल है. परिजन बेगूसराय के लिए रवाना हो गए हैं.