डूबने से छात्रा की मौत, बेगूसराय की घटना

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 25 Jul 2020 06:06:06 PM IST

डूबने से छात्रा की मौत, बेगूसराय की घटना

- फ़ोटो

BEGUSARAI : जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। पानी के गड्ढे में डूबने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना छौड़ाही ओपी थाना इलाके के सहुरी पंचायत की है। सहुरी पंचायत के गौरीडीह गांव में एक छात्रा की मौत डूबने की वजह से हो गई। 


बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जेसीबी से गांव में एक घंटा किया गया था जिसमें बारिश का पानी भर गया। छात्रा इस गड्ढे के नजदीक से जा रही थी और पांव फिसलने के कारण उस में जा गिरी पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई है।


मृतक छात्रा की पहचान गांव के ही नंदन राम की 16 वर्षीय बेटी पार्वती कुमारी के तौर पर की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। छौड़ाही थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।