1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 10 Dec 2021 06:57:07 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : खबर बेगूसराय से है जहाँ प्रेम प्रसंग में एक शख्स ने नाबालिग भतीजी का गला दबाकर न सिर्फ हत्या कर दी बल्कि उसके शव को लबालब पानी से भरे रेलवे कटिंग की एक बड़े गड्ढे में फेंक दिया. चार दिनों से लापता लड़की की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई है. घटना साहेबपुर कमाल थाना इलाके बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पूजा जौहरीलाल उच्च विद्यालय साहेबपुर कमाल विद्यालय में दसवीं वर्ग की छात्रा थी और बीते साल बोर्ड की परीक्षा में असफल हो गई थी. वह पुनः परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही थी. परिजनों ने बताया कि उसके चचेरे चाचा ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और आरोपी ने सिर्फ रिश्ते को तार तार किया बल्कि विश्वास में लेकर उसे अंधेरी रात में घर से दूर बुलाकर उसके गले में शॉल से फँसरी लगाकर उसकी हत्या भी कर दी. शव को साहेबपुर कमाल स्टेशन के निकट पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.
काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर अगले दिन पीड़ित परिजनों ने थाने में लापता होने की सूचना दी थी. मृतका की चाची रानी देवी ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी और उसके पहले ही यह हत्या जैसी घटना हुई है. बताया जाता है कि मृतिका के पिता प्रदेश में रहकर मजदूरी करता और घटना की सूचना पाकर वह ट्रेन पकड़ कर बेगूसराय के लिए रवाना हो चुका है. वहीं मौत होने की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पूरे परिवार सहित घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है.