BEGUSARAI : इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. इस भीषण टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना में जख्मी चारों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
घटना बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है, जहां खम्हार - मोहनपुर के बीच स्थित एसएच 55 पर यह हादसा हुआ है. सड़क हादसों के शिकार हुए लोगों में सहायक थाना मझौल क्षेत्र के सीवरी निवासी संजय ईश्वर का पुत्र सुमन कुमार, सीताराम साह का पुत्र कृष्णा कुमार, मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी शंकर तांती का पुत्र नीरज कुमार और सज्जन पोद्दार का पुत्र पंकज कुमार पोद्दार शामिल होने की बात बताई जा रही है.
परिजनों ने बताया कि मोहनपुर निवासी दोनों घायल तगादा करके रजौड़ा से अपने घर वापस हो रहा था. वहीं घायल शिवरी निवासी अपने गांव से सिमरिया रिश्तेदार के यहां जा रहा था. तभी रास्ते में सभी हादसे का शिकार हो गए. घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की खचाखच भीड़ उमड़ पड़ी. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.