BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार जमीन विवाद में चचेरे भाई ने अपने चचेरे भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर करारी गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान शादीपुर करारी निवासी देवनारायण सिंह के 26 वर्षीय पुत्र घनश्याम सिंह के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि घनश्याम सिंह अपने भाई के लिए दवाई खरीदने के लिए मनशेरपुर जा रहा था तभी रास्ते में ही उसके चचेरे भाई रूपक सिंह और कारी सिंह ने घेर लिया और उसके साथ पहले मारपीट भी किया फिर बाद में जब विरोध किया तो उसे गोली मार कर घायल कर दिया और फायरिंग करते हुए मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
वहीं, गोली लगने के बाद घनश्याम सिंह घायल होकर बेहोश होकर वहीं पर गिर गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति घनश्याम सिंह ने बताया कि 4 साल पहले जमीन विवाद में उसके भाई गुलाब सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में मेरे चचेरे भाई रूपक सिंह एवं कारी सिंह मुख्य आरोपी थे. इसको लेकर बार-बार कारी सिंह और रूपक सिंह के द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही थी और नहीं उठाने पर जान से मारने की भी धमकी उन दोनों के द्वारा दी जा रही थी.
इसको लेकर कई बार उसने बलिया थाना को भी सूचना दी थी और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे परिवार दहशत का माहौल में जी रहा है. बलिया थाना पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.