BEGUSARAI : बेगूसराय में संपत्ति के विवाद में बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की प्लानिंग बना ली. जिसके लिए समय भी तय कर लिया गया और अपराधियों ने सही जगह पहुंच कर पिता को गोली भी मार दी. लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसकी तत्परता घायल की जान बच गई है.
घायल की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के कामाथान निवासी महेश्वर शर्मा के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि महेश्वर शर्मा का अपने पुत्र पवन शर्मा एवं ललित शर्मा से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. इसी क्रम में दोनों बेटों ने अपने पिता पर केस कर रखा है.
उसी केस की सुनवाई के लिए महेश्वर शर्मा अपने बाइक से बेगूसराय कोर्ट आ रहे थे, तभी नावकोठी थाना क्षेत्र के चमरडीहा के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है. घायल ने पुलिस को बताया कि जिस समय वह निकल रहे थे, उस समय गोली मारने वाला अपराधी उनके बेटे से बात कर रहा था. उसके बाद दोनों अपराधियों ने पीछा कर मंझौल-बखरी पथ के चमरडीहा के पास गोली मार दी.