बेगूसराय में बेरोजगारों की दहाड़, सीएम और पीएम के खिलाफ निकाली भड़ास

बेगूसराय में बेरोजगारों की दहाड़, सीएम और पीएम के खिलाफ निकाली भड़ास

BEGUSARAI : बेगूसराय में बेरोजगार युवाओं ने ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सरकारी नौकरी की वैकेंसी नहीं आने और रेलवे के निजीकरण एवं बिजली बिल माफ करने को लेकर बेरोजगार युवाओं तथा ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के पास विरोध प्रदर्शन किया. 


ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बेगूसराय के युवाओं और पूरे बिहार के युवाओं को राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा ठगने का काम किया गया है और बेरोजगार होकर अब युवा सड़कों पर घूम रहे हैं. 


साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा लॉकडाउन की अवधि में जो बिजली बिल माफ करने का वादा किया था उसे भी सरकार के द्वारा अबतक पूरा नहीं किया गया और बदले में बढ़ोतरी ही कर दी गई. प्रदर्सह्नाक्रियों ने कहा कि वो सरकार से यह मांग करते हैं कि युवाओं को रोजगार दे और जो भी बिजली बिल हो उसे माफ करें.  अगर जल्द से जल्द सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो उनका आन्दोलन लगातार जारी रहेगा.