BEGUSARAI : बिहार में पुलिस लगातार लोगों को चेतावनी दे रही है. सूबे के आलाधिकारी भी हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने की अपील कर चुके हैं. मगर समाज में लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है. जहां डीजे पर डांस करते हुए बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक के घर में कोहराम मचा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के तेघड़ा थाना इलाके की है. जहां भगवानपुर चक्की गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान असामजिक तत्वों ने एक युएव्क को गोली मार दी. शख्स की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक की पहचान मोहम्मद शोएब के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शोएब अपने दरवाजे पर खड़ा तहा तभी बदमाशों ने फायरिंग की और गोली सीधे शोएब को जाकर लगी. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
वारदात के बाद से युवक के घर में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद शोएब की छाती में गोली लगी है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.