BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी आए दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में असफल हो रही है.
ताजा मामला जिले के साहेबपुर कमाल थाना इलाके के रघुनाथपुर स्थित एनएच 31की है, जहां अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मार दी. आनन -फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घायल की पहचान डंडारी थाना इलाके के बिशनपुर निवासी 40 साल के सीएसपी संचालक बिपिन कुमार चौहान के रूप में की गई है. बिपिन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार के भाई हैं.
परिजनों ने बताया कि बिपिन खगड़िया से उतर कर अपने बाइक पर सवार होकर कुरहा आ रहे थे, तभी घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की और विरोध करने पर गोली मार दी.
साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सीएसपी संचालक सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद उसे उठा कर इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.