बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, पुलिस को चुनौती देते हुए फिर किया फायरिंग

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, पुलिस को चुनौती देते हुए फिर किया फायरिंग

BEGUSARAI: बीते 13 सितंबर को हुए गोलीकांड के बाद बेगूसराय पुलिस अलर्ट मोड में थी। लगातार वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे थे। लेकिन पुलिस की अलर्ट के बावजूद मटिहानी थाने से 500 मीटर पहले दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने आज फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गये। बदमाशों ने इस दौरान पांच राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। 


बेगूसराय में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस सड़क पर उतरी तब फिर मटिहानी थाने के पास सघन जांच अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार खोरमपुर ढाला की ओर से दो बाइक पर सवार चार बदमाश मेथो चौक और स्कूल के सामने पांच राउंड फायरिंग करते हुए थाना के सामने से भागे। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस दौरान दो-तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गयी है। अपराधियों में पुलिस का खौफ बेगूसराय में नहीं दिख रहा है शायद इसी वजह से दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग की और एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी।