बेगूसराय में अनानास बेचने फल मंडी पहुंची पुलिस, जानें पूरा रोचक मामला...

बेगूसराय में अनानास बेचने फल मंडी पहुंची पुलिस, जानें पूरा रोचक मामला...

BEGUSARAI :  बेगूसराय में लॉकडाउन के दौरान पुलिस का फल बेचने का रोचक मामला सामने आया है. बेगूसराय के सड़कों पर  अचानक उत्पाद पुलिस अनानास बेचने फल मंडी  पहुंच गई, जिसके बाद लोग चौक गए.

पहले तो वहां मौजूद फल कारोबारी ने सोचा कि पुलिस किसी काम से यहां आई है, लेकिन बाद में पता चला ऐसा नहीं है. पुलिस  अनानास बेचने आई है. पिकअप वैन से अनानास को फलमंडी में उतारा गया और वहां मौजूद दुकानदारों से कहा गया कि कोई खरीदना चाहे तो खरीद ले. फिर उसे बेच दिया गया. 

इस बारे में अनानास बेचने पहुंची उत्पाद पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले एक पिकअप वैन में अनानास के नीचे छिपाकर अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद की गई थी. उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने बताया की अनानास के नीचे छिपाकर अवैध विदेशी शराब ले जायी जा रही थी. इस दौरान पिकअप वैन सहित अनानास को भी जब्त किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अनानास सड़ जाता इसलिए उसे बेचने का निर्णय लिया गया, ताकि सरकार को कुछ राजस्व प्राप्त हो जाए.