बेगूसराय ज्वेलरी शॉप लूटकांड का CCTV आया सामने, बदमाशों की सूचना देने वालों को मिलेगा एक लाख का ईनाम

बेगूसराय ज्वेलरी शॉप लूटकांड का CCTV आया सामने, बदमाशों की सूचना देने वालों को मिलेगा एक लाख का ईनाम

BEGUSARAI: बेगूसराय में रत्न मंदिर ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर अपराधियों ने एक करोड़ रुपये का जेवरात लूट लिया। इस लूटकांड का सीसीटीवी सामने आया है। जिसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


बता दें कि रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज रोड स्थित रत्न मंदिर दुकान में 21 दिसंबर को पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर एक करोड़ के स्वर्ण आभूषण लूट लिया था। इस लूटकांड का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि किस तरह पांचों बदमाश हथियार के साथ दुकान में ग्राहक बनाकर पहुंचा और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया। 


इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम का गठन किया गया है जो दिल्ली समस्तीपुर के साथ-साथ कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। इस मामले में पटना एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है। एसपी ने सीसीटीवी फुटेज में कई बदमाशों का फोटो जारी की है। बदमाशों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी है। 


आश्चर्य की बात तो यह है कि घटना के 5 दिनों के बाद भी अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी बेगूसराय पुलिस नहीं कर पाई है। पुलिस की इस कार्यशैली से बेगूसराय के व्यवसायियों के बीच खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।