1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 18 Aug 2019 05:08:46 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है बेगूसराय जिले से जहां डीएम ऑफिस में चपरासी के साथ मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि चपरासी को हथियार के बट से पीट पीटकर घायल कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के नगर थाना इलाके के मुंगेरीगंज की है. जहां डीएम ऑफिस के गोपनीय शाखा में कार्यरत कर्मी के साथ मारपीट की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पहले की मारपीट का केस नहीं निपटाने को लेकर चपरासी को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि पिस्टल के बट से उसकी जमकर पिटाई की गई है. तीन युवकों ने उसे निशाना बनाया है. पुरानी रंजिश को लेकर इससे पहले घायल के बेटे के साथ भी मारपीट की गई थी. बताया जा रहा है कि हनुमान मार्केट के निकट घटना हुई. पीड़ित रामाधार झा अपने घर सहायक थाना इलाके के लोहियानगर स्थित वार्ड नंबर 28 से शॉपिंग के लिए मार्केट आया था. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर चपरासी की जान बचाई. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल चपरासी से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट