महागठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस का तेजस्वी पर बड़ा हमला, बोली-तेजस्वी नहीं करा पाये वोट ट्रांसफर, उन्हें महागठबंधन का नेता मानने का सवाल ही नहीं

महागठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस का तेजस्वी पर बड़ा हमला, बोली-तेजस्वी नहीं करा पाये वोट ट्रांसफर, उन्हें महागठबंधन का नेता मानने का सवाल ही नहीं

PATNA: लोकसभा चुनाव में भारी हार के बाद पहली बार होने जा रही महागठबंधन की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस ने राजद के युवराज तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि तेजस्वी को महागठबंधन का नेता मानने का सवाल ही नही उठता. तेजस्वी में लालू यादव वाले गुण नहीं हैं और लोकसभा चुनाव में वे अपने वोट बैंक का वोट भी महागठबंधन को नहीं दिलवा पाये. फर्स्ट बिहार से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और विधायक शकील अहमद खान ने फर्स्ट बिहार से बात करते हुए तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जब बिहार के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे थे तब तेजस्वी यादव गायब थे. उन्हें बताना चाहिये कि वे कहां गायब थे. शकील अहमद खान ने कहा कि तेजस्वी को भले ही राजद अपना नेता मान ले, कांग्रेस उन्हें नेता कैसे मान सकती है. कांग्रेस की अपनी परंपरा रही है, पार्टी उसी के मुताबिक चलेगी. https://youtu.be/IY9CFVze-rc तेजस्वी घर की लड़ाई में उलझे रहे, नहीं करा पाये वोट ट्रांसफर शकील अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी अपने आधार वोट का मत भी महागठबंधन को नहीं दिलवा पाये. वो लालू यादव का जमाना था जब ये वोट बैंक पूरी तरह राजद-कांग्रेस के साथ होता था लेकिन तेजस्वी उनका वोट नहीं दिलवा पाये. शकील ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी तेजस्वी घर की लड़ाई में उलझे रहे. उनके घऱ की बातों की चर्चायें रोड पर होती रही. तेजस्वी की पारिवारिक लडाई के कारण कई सीटें हारनी पड़ी. जनता इन मुद्दों पर सवाल पूछती हैं. उन सवालों का जवाब तेजस्वी को देना होगा. तेजस्वी अभी बच्चे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा है कि तेजस्वी अभी बच्चे हैं. उनमें राजनीतिक समझ की कमी है. उन्हें अभी सियासत सीखनी चाहिये.