BIHAR NEWS : बीच सड़क पर पति-पत्नी का ड्रामा, एक-दुसरे पर लगाया गंभीर आरोप; जमकर हुई मारपीट

BIHAR NEWS : बीच सड़क पर पति-पत्नी का ड्रामा, एक-दुसरे पर लगाया गंभीर आरोप; जमकर हुई मारपीट

NALANDA : बिहार के नालंदा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बीच सड़क पर पति और पत्नी की लड़ाई का कथित वीडियो सामने आया है। यहां पति-पत्नी बीच सड़क काफी देर तक एक दूसरे से मारपीट और गाली-गलौज करते रहे। जिस वक्त यह सब कुछ हुआ उस वक्त आसपास से कई लोग और वाहन गुजर रहे थे और सभी बीच सड़क यह ड्रामा देख चकित थे। अब यह दावा किया जा रहा है कि यह कथित वीडियो नालंदा का है। नालंदा में बीच सड़क पति-पत्नी की फाइट काफी चर्चा में है।


जानकारी के मुताबिक, इस मारपीट के दौरान पति और पत्नी दोनों ही एक-दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगा रहे थे। इस मारपीट में दोनों के बीच लात-घूंसे भी चल रहे थे। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि पति और पत्नी हाथापाई कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


बताया जा रहा है कि, इस मारपीट के दौरान दोनों के परिजन उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दोनों ही हाथापाई पर अड़े हुए थे। कहा जा रहा है कि पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाने में आई थी लेकिन उसी दौरान महिला का पति भी वहां आ गया। इसके बाद बीच सड़क दोनों के बीच खूब ड्रामा हुआ। यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। महिला का नाम रश्मि देवी बताया जा रहा है और उसके पति का नाम धर्मवीर कुमार है।


इस मामले में रश्मि का आरोप है कि 7 साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनके बच्चे भी हैं। महिला का यह भी कहना है कि उसके पति का किसी से अवैध संबंध है। हालांकि, पति धर्मवीर का आरोप है कि उसकी पत्नी का गांव में ही किसी शख्स से अवैध रिश्ता है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के आशिक ने उसके साथ मारपीट भी की थी। बहरहाल सड़क पर इस ड्रामे के बाद पुलिस पति-पत्नी को लेकर थाने गई। कहा जा रहा है कि पुलिस ने दोनों को समझा-बुझा कर फिलहाल छोड़ दिया है।