बेड रेस्ट पर हैं अमिताभ बच्चन, मैच देखकर काट रहे हैं समय

बेड रेस्ट पर हैं अमिताभ बच्चन, मैच देखकर काट रहे हैं समय

MUMBAI : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है, जिसके बाद से अमिताभ बच्चन रेस्ट कर रहे हैं. इसकी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है.  




बेड पर लेटे हुए अमिताभ बच्चन ने टीवी पर मैच देखते हुए अपनी फोटो पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि T 3544 - ... the Fowler , the socks and the Premier League .. all day long .. in recouped  state attempt ..  इस फोटो में जो बेड दिखाई दे रहा है वो अस्पताल का बेड है, पर यह अभिनेता के तरफ से अभी कंफर्म नहीं किया गया है कि वे अस्पताल में बेड रेस्ट कर रहे हैं या घर में ही.


इसके बाद उन्होंने एक एड को ट्वीट कर लिखा है कि -अभी भी चल रहा है. बिस्तर पर लेटे लेटे...बता दें कि खराब तबीयत के कारण अमिताभ बच्चन 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्धाटन समारोह में भी नहीं जा पाए थे. उन्होंने इसकी जानकारी भी ट्वीट कर दी थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ''कोलकाता में KIFF के लिए जाना था. लेकिन मेडिकल कारणों की वजह से मैं बेड पर हूं. कोलकाता के लोगों और KIFF को मेरी तरफ से माफी. मैं किसी और दिन आपसे मिलूंगा. सॉरी.''