1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Sep 2020 08:57:24 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : एससी एसटी एक्ट के तहत करीब 14 महीने से बेउर जेल में बंद पटना के बाढ़ अनुमंडल के कैदी गौरी यादव ने शुक्रवार को जेल के शौचालय में फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की.
हालांकि जेल प्रशासन ने सही समय पर शौचालय का गेट तोड़कर गौरी यादव को फांसी के फंदे से उतारा और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस बारे में जेल अधीक्षक ने बताया कि 19 जून 2019 से 35 साल का गौरी यादव जेल में बंद है. उसे एससी एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल लाया गया था. जेल के गंगा खंड के वार्ड नंबर 5/8 में वो है. शुक्रवार को शौचालय के अंदर गमछी के सहारे गौरी फांसी पर लटक गया. शौचालय में देर होने पर जब अन्य कैदियों ने आवाज लगाई तो जवाब नहीं मिला. जिसके बाद जेल प्रशासन को सूचना दी गई. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने गेट को थोड़ा और फांसी के फंदे से गौरी को उतारा. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.