BDO पर जानलेवा हमला, सीओ और इंस्पेक्टर की भी पिटाई

BDO पर जानलेवा हमला, सीओ और इंस्पेक्टर की भी पिटाई

SITAMARHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सीतामढ़ी से सामने आ रही है. जहां बीडीओ और सीओ समेत प्रशासन के कई अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में प्रखंड विकास पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना सीतामढ़ी जिले के सुरसंड इलाके की है. जहां सरयू राय हाई स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन इस क्वारंटाइन सेंटर से 5 मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद यहां पहले से रह रहे मजदूरों की क्वारंटाइन अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई. जिसके कारण ही लोगों में आक्रोश देखा गया.


क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर पहले से हंगामा कर घर जाने की जिद कर रहे थे. हंगामा की सूचना मिलते ही पदाधिकारी पुलिस कर्मियों के साथ उन्हें समझाने पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित मजदूरों ने अधिकारियों के ऊपर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान बीडीओ, सीओ और इंस्पेक्टर को काफी गंभीर चोटे आईं. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने बताया कि अनुशासनहीनता बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषियों पर कार्रवाई की होगी.