DESK : अक्षय कुमार,विद्या बालन, तापसी पन्नू ,सोनाक्षी सिन्हा एंड टीम की फिल्म 'मिशन मंगल' के अभी बस तीन दिन ही हुए की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोगों का कहना है कि 'मिशन मंगल' में सभी की एक्टिंग काफी अच्छी है और इस फिल्म की स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है.
इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद तीन दिन में ही 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब अगर ऐसा ही चलता है तो फिल्म चौथे दिन यानी कि रविवार की कमाई मिलाकर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है. 'मिशन मंगल' को शनिवार की छुट्टी का फायदा मिला और कमाई 23.58 करोड़ रुपये हुई. कुल मिलाकर कमाई 70.02 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो कि फिल्म के टीम के लिए काफी ख़ुशी की बात है.
आपको बता दे जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' ने अबतक 35.29 करोड़ की कलेक्शन की है. इस फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन फिर भी 'मिशन मंगल' के सामने कमाई के मामले में जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' फीकी पड़ती नजर आ रही है. दोनों ही फिल्में रियल स्टोरी पर आधारित हैं. लोगों का इंट्रेस्ट एनकाउंटर से ज्यादा मिशन मंगल के बारे में जानने में नजर आ रहा है.