DESK : खबर महाराष्ट्र के नागपुर से आ रही है, जहां एक बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। ब्लास्ट की इस घटना में चार से पांच मजदूरों के मौत होने की खबर है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक धमाना स्थित चामुंडी बारूद कंपनी में यह ब्लास्ट की घटना हुई है। धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक लोगों ने उसकी आवाज सुनी। धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची हैं और फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू नहीं पा सकी हैं। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल धमाके के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।