बारिश में बढ़ जाती है इंफेक्शन की संभावना, ऐसे करें बचाव

बारिश में बढ़ जाती है इंफेक्शन की संभावना, ऐसे करें बचाव

PATNA:इस बार बारिश ने सबको काफी परेशान कर दिया है.इस बारिश मैं इन्फेक्शन फैलने की संभावना भी बढ़  जाती है ।जगह−जगह पानी भरने से अक्सर त्वचा गंदे पानी के संपर्क में आती है, जिससे फंगल इंफेक्शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।  क्टीरियल संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि शरीर पर नमी को नहीं ठहरने देना चाहिए और संभव हो तो दिन भर में दो बार स्नान करना चाहिए। फंगल संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि दिन में दो से तीन बार चेहरा धोया जाए। इससे चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल और गंदगी साफ हो जाएगी। इससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। 

और भी ऐसे तरीके  तरीके है जिसे  आप  इन्फेक्शन्स से बच सकते है -

- कपड़े हमेशा ढीले पहनें, ताकि कहीं भी पसीना न ठहर पाए। 

- अंडरवियर टाइट न हों। ध्यान रखें कि ये ढीले और सॉफ्ट मेटीरियल से बने हों।

- भीग गए हैं, तो घर आकर खुद को ड्राई जरूर करें। गीले कपड़ों में देर तक रहने से त्वचा पर बहुत बुरा असर पड़ता है। 

- बाहर से आकर नहा पाएं, तो बहुत अच्छा। इससे त्वचा में किसी भी तरह के संक्रमण की आशंका होगी तो वह भी धुल जाएगी। 

- मॉनसून के दिनों में भी सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं।