बारिश की वजह से बिजली की पोल में दौड़ा करंट, खेलने के दौरान सट कर बच्ची की मौत

बारिश की वजह से बिजली की पोल में दौड़ा करंट, खेलने के दौरान सट कर बच्ची की मौत

BEGUSARAI : बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिजली विभाग की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली है। भारी बारिश के बीच बिजली के पोल में करंट आने के बाद उसमें सट कर मासूम बच्ची की मौत हो गयी। 


घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के खोदावंदपुर ब्लॉक के पास की है। जहां बिजली की पोल में सट कर 8 साल की मासूम की मौत हो गयी। मृतक छात्रा की पहचान अर्जुन महतो की पुत्री चांदनी कुमारी( 8साल) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि चांदनी खोदावंदपुर प्रखंड कार्यालय के मैदान में खेल रही थी वहीं पर बिजली विभाग का कार्यालय भी है। जहां तेज बारिश के कारण पोल में करंट था और खेलने के दौरान उस पोल में जा कर सट गई। जिससे उसकी मौत हो गई। 


बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है। फिलहाल खोदावंदपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।