कुदरत का कहर: बारिश के बाद भूस्खलन में अबतक 84 की मौत, सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका, पीएम मोदी और राहुल ने दुख जताया

कुदरत का कहर: बारिश के बाद भूस्खलन में अबतक 84 की मौत, सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका, पीएम मोदी और राहुल ने दुख जताया

DESK: केरल के वायनाड में कुदरत का कहर देखने को मिला है। यहां भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन क घटना में अबतक 84 लोगों के मौत की खबर है जबकि सैकड़ों लोगों के मलबा में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया है।


जानकारी के मुताबिक, वायनाड के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मंगलवार की सुबह भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ जिसमें 84 लोगों की जान चली गई है हालांकि आधिकारिक तौर पर आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अबतक पचास लोगों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भूस्खलन के कारण पानी और कीचड़ से पूरा इलाका भर गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।


इस हादसे के बाद वायुसेना को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। केरल के सीएमओ ने हेल्पलाइन नंबर 9656938689, 8086010833 जारी किया है। सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। दमकल और एनडीआरएफ को मौके पर तैनात किया गया है। प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।


हादसे पर केलर के सीएम पिनाराई विजयन के अलावा पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमएनआरएफ से मुआवजे का एलान किया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दो लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उधर, राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति की है।