बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगा 6 हजार का मुआवजा, जल्द लिस्ट तैयार करने का आदेश

बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगा 6 हजार का मुआवजा, जल्द लिस्ट तैयार करने का आदेश

PATNA : बिहार में मौजूदा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ग्रस्त इलाकों के हरेग प्रभावित परिवार को सरकार की ओर से छह-छह हजार रुपये दिए जाएंगे.साथ ही साथ बाढ़ के कारण जिनका कच्चा-पक्का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है या जिनकी फसल बर्बाद हुई है, सरकार उन्हें भी सहायता राशि देगी.

इसके साथ ही मवेशियों का नुकसान होने पर भी सरकार सहायता देगी. बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता पहुंचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अविलंब सूची तैयार करने को कहा है. विभाग ने कहा कि सभी बाढ़ग्रस्त इलाके के सभी परिवारों को 6 हजार की सहायता राशि तुरंत दी जाएगी. प्रभावितों के नाम-पता के साथ अकाउंट नंबर भी लिया जाएगा. राहत निधि के 6000 रुपये सीधे प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवार के बैंक खातों में जमा  किया जाएगा. 

बता दें कि बिहार भीषण बाढ़ की चपेट में है और त्राहिमाम कर रहा है. गांव के गांव बाढ़ में डूब चुके हैं. सूबे के 10 जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है.   जिससे लगभग 8 लाख की आबादी प्रभावित है. राज्य में हर तरफ तबाही की तस्वीर नजर आ रही है, घरों में पानी भरा हुआ है और गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं.