1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Sep 2020 06:09:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के 16 जिले बाढ़ से बेहाल हैं। सूबे की लगभग 83 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। आज बिहार में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने केन्द्रीय टीम पटना पहुंची है। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पियूष गोयल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम पटना आयी है जिसकी मीटिंग बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ होगी। तीन दिवसीय दौरे पर आयी यह टीम कल बिहार के जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने जाएगी।
आपको बता दें कि बिहार में सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सीवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा में बाढ़ की पानी घुस गया. बिहार में 130 प्रखंड में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. बिहार के कुल 1333 पंचायत के 83 लाख 62 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकार ने 5 लाख 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.