MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में ग्रामीणों ने चार हिरण को पानी से निकाल कर बचा लिया, जबकि तीन हिरण बह गए. बताया जा रहा है कि गंडक नदी में आये बाढ़ के पानी में वाल्मीकि नगर से बहते हुए 7 हिरण मुजफ्फरपुर आ पहुंचे.
जहां ग्रामीणों ने नजर पड़ते ही सबको पकड़ने की कोशिश की पर 3 हिरण पानी में बह गए, जबकि चार हिरणों को ग्रामीणों ने पानी से निकाल लिया औऱ सुरक्षित स्थान पर रख कर इसकी सूचना वन विभाग को दी है.
साहेबगंज के बंगरा निजामत पंचायत के लोगों ने सात हिरण को पानी में बहते देखा, लेकिन चार को ही बचा पाए. वहीं प्रखंड समन्वयक नवल किशोर सिंह को प्रशासन ने हिरण मिलने की सूचना पर बंगरा निजामत पंचायत भेजा, जहां उन्होंने हिरण को कब्जे में ले लिया है.