1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Fri, 14 May 2021 01:16:26 PM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : जहानाबाद जिले में ऑटो पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
हादसा काको थाना अंतर्गत काजीसराय बाजार के पास हुआ. बताया जा रहा है कि एक ऑटो पर सवार होकर 6 लोग बारात से लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो के चकमे से ऑटो पलट गई और सड़क कके किनारे खाई में जारी गिरी. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग घोषी थाना के देहूनि से अपने घर बेला बिर्रा लौट रहे थे.
वहीं इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. साथ ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.