ब्रेकिंग न्यूज़

4 दिन से लापता युवक की लाश बोरे से बरामद, लव मैरिज के कारण सालों ने मिलकर की जीजा की हत्या प्रेमी-युगल को पकड़ने गई पुलिस वैन पर लोगों ने किया पथराव, प्रेमी फरार प्रेमिका बरामद यही तो नया कश्मीर है, जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के ऑटो ड्राइवर विनोद ने इमानदारी का दिया परिचय, टेम्पू में छूटे गहनों से भरा यात्री का बैग सीनियर एसपी को सौंपा, प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस ने किया सम्मानित BJP के मंत्री ने ब्राह्मणों के लिए किया ऐलान: चार बच्चे पैदा करो और एक लाख रूपये का ले जाओ इनाम मर जायेंगे लेकिन माफी नहीं मागेंगे: खान सर का खुला ऐलान, दो साल की जेल काटने के लिए भी हैं तैयार अपराधियों तक हथियार पहुंचाने वाले सप्लायर को गोपालगंज पुलिस ने दबोचा, बड़े नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस शिवहर में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 7 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में पूर्णिया नगर निगम बोर्ड की बैठक, वार्ड पार्षदों ने रखी अपनी बात यात्रीगण कृपया ध्यान दें: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के बजाए प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जाएगी 05 जोड़ी ट्रेनें

शादी के दिन गर्लफ्रेंड के साथ भागा दूल्हा, रिश्तेदार के भाई से हुआ दुल्हन का ब्याह, जानें क्या है पूरा मामला

शादी के दिन गर्लफ्रेंड के साथ भागा दूल्हा, रिश्तेदार के भाई से हुआ दुल्हन का ब्याह, जानें क्या है पूरा मामला

21-May-2021 12:35 PM

DESK : बारात जाने से पहले सैलून से अचानक दूल्हे के गायब होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि शादी से नाखुश दूल्हा अचानक धोखा देकर भाग गया. इसके बाद लड़की के परिवार की इज्जत बचाने के लिए एक रिश्तेदार ने अपने भाई सेयुवती की शादी कराई. इस अजीबोगरीब घटना की चर्चा फ़िलहाल सभी जगह पर हो रही है. 


मामला कानपुर देहात के पालेहपुर गांव का है. दरअसल गांव में श्रीराम प्रजापति के घर शादी की धूमधाम से तैयारी चल रही थी. शाम को उनकी बेटी शशि की शादी होनी थी. रायपुर गांव से उनके घर बारात आनी थी और वो बारातियों के स्वागत-सत्कार की तैयारी में जुटे थे. वहीं दूसरी तरफ दूल्हे धर्मेंद्र के पिता धर्मपाल भी अपने बेटे की शादी को लेकर बेहद खुश थे औरा बारात ले जाने की तैयारियों में जुटे हुए थे. शादी में सुंदर दिखने के लिए धर्मपाल अपने बेटे के साथ ही सैलून गए थे. जब धर्मपाल अपने बालों में रंग करवा रहे थे उसी दौरान सैलून से उनका बेटा अचानक गायब हो गया. 


काफी देर बाद भी जब वो घर नहीं लौटा तो इसकी जानकारी लड़की वालों को मिली जिसके बाद उनके घर में कोहराम मच गया. बारात जाने के लिए तैयारी थी लेकिन शाम तक भी दूल्हे की कोई खोज खबर नहीं थी. दुल्हन शादी के जोड़े में अपने होने वाली पति का इंतजार कर रही थी. बेटे के लापता होने पर उसके घरवालों ने नरवर थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी. रात तक भी दूल्हे का कोई पता नहीं चला जिसके बाद दुल्हन रोने लगी. शादी तय कराने वाले शख्स ने दुल्हन की हालत देखकर अपने भाई महेश से शादी करवाने का प्रस्ताव रख दिया. 


फिर क्या था दुल्हन के घरवाले अपनी इजात बचाने के लिए शादी करवाने को राजी हो गए. दुल्हन ने भी अपनी सहमति दे दी जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई. हैरानी की बात ये है कि युवतीकी शादी के दो दिनबाद ही लापता दूल्हा धर्मेंद्र अपने घर लौट आया. उसने अपने मां बाप को झूठी कहानी सुनाई किकिसी ने उसे इंजेक्शन देकर उसका अपहरण कर लिया था. जब पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो सच्चाई कुछ और ही निकली. 


धर्मेन्द्र ने बताया कि शादी से दो दिन पहले ही गांव में अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था लेकिन घरवालों ने पकड़ लिया था. उसने बताया कि वो दूसरी जगह शादी करने को तैयार नहीं था लेकिन घर वाले नहीं मान रहे थे इसलिए वो शादी के दिन ही मौका देखकर फरार हो गया.