DESK: लॉकडाउन में भी नेता धर्म की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीजेपी के विधायक ने लोगों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह मुसलमानों से सब्जी नहीं खरीदे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बरहज विधानसभा से हैं विधायक
जिस विधायक का वीडियो वायरल हुआ है वह देवरिया जिले के बरहज विधानसभा के विधायक सुरेश तिवारी हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि लॉकडाउन में एक चीज पर विशेष ध्यान में रखिएगा की आप लोग, मैं सबको खुलेआम बोल रहा हूं. कोई भी मियां से सब्जी नहीं खरीदे. जिसके बाद राजनीति भी यूपी में तेज हो गई है.
बताया जा रहा है कि विधायक ऐसे बयान देकर अकसर चर्चा में बनने रहते हैं. इससे पहले भी इस तरह का वह बयान दे चुके हैं. बता दें कि लॉकडाउन में कुछ तब्लीगी जमात के लोगों के कोरोना फैलाने के बाद इस समाज को गलत नजरिए से देखा जो रहा है. इसको लेकर ही इस तरह का बयान आया है. कुछ दिन पहले ही झारखंड के जमशेदपुर में एक फल दुकानदान ने हिन्दू फल दुकान लिखा था. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टर हटाकर कार्रवाई का आदेश दिया था. जिसके बाद कई बीजेपी के नेताओं ने इसका विरोध किया था.