Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका
1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Aug 2021 08:09:21 PM IST
                    
                    
                    - फ़ोटो
DESK: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एग्रो फूड पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तमाम पहलुओं की विस्तार से जानकारी हासिल की। पिछले दिनों शाहनवाज हुसैन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के दौरान यूपी के फूड पार्क को देखने की सलाह दी थी। इसी के बाद उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के प्रयासों से उनका बाराबंकी मेगा फूड पार्क का दौरा रखा गया जो सफल रहा।
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर में मेगा फूर्ड पार्क का निर्माण होना है। उत्तर प्रदेश के मेगा फूड पार्क की बारीकियों को समझकर बिहार के भी मेगा फूड पार्क को बहुत अच्छे से विकसित करना चाहते हैं ताकि बिहार के किसानों को लाभ मिलने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के बहुत अवसर पैदा हों और ये मेगा फूड पार्क अपने आप में एक मिसाल भी बने।
बाराबंकी एग्रो मेगा फूड पार्क के दौरे के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कोका कोला (एस एल एम जी बेवरेड लिमिटेड) और ऑर्गेनिक इंडिया लिमिटेड कंपनी की उत्पादन ईकाईयों का विस्तृत भ्रमण किया और कंपनी के प्रबंधन से बात कर सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया। मैनुफेक्चरिंग यूनिट के भ्रमण के बाद एग्रो फूड पार्क एरिया में कार्यरत सभी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की।
बैठक में एस एल एम जी बेवरेज लिमिटेड (कोका कोला), ऑर्गेनिक इंडिया, ज्ञान डेरी, वीटा डे, बॉम्बे नमकीन, महाराष्ट्र फीड, तनसुख हर्बल, अंकुर ट्रेडर्स, लालजी मसाले, माता मनसा जी नमकीन, जैन प्लास्टिक और पवार इंडस्ट्रीज कंपनी के प्रतिनिधियों शामिल हुए।
औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से बैठक के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बहुत सी कंपनियों ने कंपनी के आगामी विस्तार के लिए बिहार आने की इच्छा जाहिर की है। जैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तम प्रदेश पर उन्हें भरोसा है वैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर पूरा यकीन है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में निवेश को लेकर उद्योग जगत का रुख काफी सकारात्मक है।
शाहनवाज हुसैन ने यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2018 में जो फूड पार्क का प्रोपोजल बना था, वो जमीन पर साकार होते हुए देखा जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में उद्योग का बहुत अच्छा माहौल है।
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना दिन रात उत्तर प्रदेश को पूर्ण विकसित प्रदेश बनाने के लिए प्रयास करते रहे हैं जिसका बहुत बढ़िया असर जमीन पर साकार होते हुए दिख रहा है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाला वक्त बिहार और उत्तर प्रदेश का होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के उद्योग जगत की भी तकदीर और तस्वीर बदल कर रहेंगे।
शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी की भी काफी प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि बाराबंकी एग्रो(मेगा) फूड पार्क के दौरे को सफल बनाने में उनका बहुत योगदान है। UPSIDA के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति और फूड पार्क नीति पर अत्यंत सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया और विकास प्रक्रिया के अपने सभी अनुभव साझा किए।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा बाराबंकी एग्रो(मेगा) फूड पार्क में प्लांट देखकर, उत्पादन ईकाईयों की प्रोसेसिंग समझकर और पूरे मेगा फूड पार्क की डिजाइन से लेकर अन्य चीजों की जानकारी हासिल कर बिहार में उद्योगों को चमकाने में काफी मदद मिलेगी।
लखनऊ से बिहार रवाना होने से पहले शाहनवाज हुसैन से उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मुकालात की । मुलाकात के दौरान शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश में शानदार औद्योगिक विकास के साथ उनके दौरे को भी सफल बनाने के लिए सतीश महाना को शुक्रिया कहा । इससे पहले लखनऊ में उनकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा से भी हुई।