1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Apr 2022 02:50:06 PM IST
- फ़ोटो
DESK: स्टेज पर बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते दारोगा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डांस करने के चक्कर में पुलिस के इस जवान ने अपनी सरकारी रिवाल्वर निकालकर मंच पर खड़े एक युवक को दे दिया। रिवाल्वर देने के बाद वह ठुमके लगाने लगा।
वायरल वीडियो में जो पुलिस वाला नजर आ रहा है वह पातेपुर थाने में तैनात दारोगा धर्मेंद्र कुमार राम है। जो बार डांसरों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहा हैं। डांस के दौरान वह अपनी सरकारी रिवाल्वर वहां मौजूद एक युवक को दे दिया। वही जब रिवाल्वर हाथ में आया तो वह युवक धौंस दिखाते नजर आया।
वायरल हो रहा यह वीडियो 21 अप्रैल की है। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर पुरैना गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसआई धर्मेंद्र कुमार राम बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। एसआई सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।
वैशाली जिले के पातेपुर थाना में पदस्थापित एसआई धर्मेंद्र फोटोशूट कराने के लिए अपनी सरकारी रिवाल्वर एक युवक को दे दी। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वारयल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।