बार बालाओं के डांस में हथियार लहराने का मामला, चार थानों की पुलिस ने गांव में की छापेमारी

बार बालाओं के डांस में हथियार लहराने का मामला, चार थानों की पुलिस ने गांव में की छापेमारी

NALNDA: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शराब माफियाओं के द्वारा लॉकडाउन में बार बालाओं का  कार्यक्रम कराया गया. बार बालाओं के साथ डांस में एक शख्स हथियार लहरा रहा था. इस खबर को फर्स्ट बिहार ने प्रमुखता से चलाई. जिसके बाद नालंदा की पुलिस हरकत में आई और जिस गांव में डांस हुआ था वहां पर छापेमारी करने लगी.

10 पर केस दर्ज

भागनबिगहा ओपी के बोकना गांव में बार बालाओं के डांस के दौरान हथियार लहराने के वीडियो वायरल होने की खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आयी. डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस गांव पहुंच कर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मौके पर से साउंड सिस्टम समेत अन्य उपकरणों को बरामद किया.

 हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही कई लोग गांव छोड़कर फरार हो गए. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि बिना अनुमति के कुछ लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें इस युवक अवैध हथियार का प्रयोग करते वायरल वीडियो में देखा गया है. 10 नामजद और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.