1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Thu, 30 Jan 2020 11:51:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आज महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर बापू को नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. पटना के गांधी घाट स्थित बापू के समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया गया है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम के साथ कई नेताओं ने भी बापू को नमन किया. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने 2 मिनट का मौन भी रखा. इससे पहले गांधी घाट पहुंचने पर राज्यपाल फागू चौहान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
आपको बता दें कि 30 जनवरी साल 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते वक्त महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी थी. मरते वक्त बापू के मुंह से आखिरी शब्द 'हे राम' निकला था.