अनंत समर्थकों ने FSL की रिपोर्ट पर ही उठाए सवाल, कहा- हैदराबाद के बदले पटना में कराया वॉयस सैंपल का टेस्ट

अनंत समर्थकों ने FSL की रिपोर्ट पर ही उठाए सवाल, कहा- हैदराबाद के बदले पटना में कराया वॉयस सैंपल का टेस्ट

PATNA: अनंत सिंह के वॉयस सैंपल की रिपोर्ट कथित तौर पर लीक होने की खबरों के बीच उनके समर्थक बंटू शर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. बंटू शर्मा ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस साफ तौर पर किसी के दवाब में काम कर रही है. बंटू शर्मा ने कहा कि जबस वॉयस सैंपल की जांच हैदराबाद में की जानी थी तो उसकी जांच आखिर पटना में ही क्यों करायी गयी है. https://youtu.be/FAtw0V61ZV0 इस जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए बंटू ने कहा कि उस ऑडियो में जो शख्स विधायक अनंत सिंह की आवाज में बात कर रहा है उस शख्स की पहचान पुलिस को बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कौरवों और पांडवों के बीच की लड़ाई बन गई है और भगवान श्री कृष्ण हनुमान जी के साथ अनंत सिंह की लड़ाई लड़ेंगे. बंटू शर्मा ने कहा कि पुलिस को बताना चाहिए कि कितना परसेंट ऑडियो मैच किया गया है. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट