BANKA: एसडीपीओ को कोरोना हो गया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. बांका एसपी ने ऑफिस को सील करने का आदेश दिया है. तुरंत सैनिटाइज करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
इसके बारे में एसपी मीडिया को बताया कि बांका के एसडीपीओ की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उनकी कोरोना जांच कराया गया. जिसके बाद रिपोर्ट उनकी पॉजिटिव आई है. एसडीपीओ का आवास संक्रमण केंद्र माना जाएगा और उनके आवास कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
पत्नी दो बेटों की रिपोर्ट आना अभी बाकी
बताया जा रहा है कि एसडीपीओ के साथ में उकी और उनके दो बेटे भी साथ में रहते हैं. उनका भी टेस्ट कराया गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई है. फिलहाल एसडीपीओ के ऑफिस को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. उके संपर्क में रहने वाले स्टाफ, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर एसडीपीओ कैसे कोरोना संक्रमित हुए. बता दें कि इससे पहले भी बिहार में कई आईपीएस, कई जिलों में तैनात डीएसपी, एसडीपीओ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.