1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Jan 2022 07:40:20 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान का सिलसिला जारी है। बांका जिले में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार झारखंड हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन विजय कुमार सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया है। उनके साथ बांका के सांसद गिरधारी यादव भी इस सम्मान समारोह में मौजूद रहे हैं। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों जैसे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पार्षद और पंच सदस्य इस सम्मान समारोह में शामिल हुए हैं।
बांका के चांदन, बिरनिया और सिलजोरी पंचायत के सदस्यों को रविवार के दिन में सम्मानित किया गया। इस मौके पर हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन विजय कुमार सिंह ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ पंचायत प्रतिनिधियों को चुना है उसी भरोसे के साथ उन्हें अपने अपने क्षेत्र का विकास भी करना है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और सरकार पंचायत के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है। इसे अमलीजामा पहनाने का दायित्व पंचायत प्रतिनिधियों का है।
सांसद गिरिधारी यादव के साथ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन विजय कुमार सिंह ने प्रखण्ड क्षेत्र के चान्दन, बिरनियां और सिलजोरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों को सम्मानित किया। सांसद गिरिधारी यादव के साथ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन विजय कुमार सिंह के द्वारा पंचायत में पहुंचकर चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, बिरनियां के मुखिया रणजीत पंडित एवं सिलजोरी पंचायत के मुखिया गुलटन रजक एवं तीनों पंचायतों के वार्ड सदस्यों को शॉल और बैग देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सांसद ने पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत के सर्वांगीण विकास करने में अपना पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। इस मौके पर गौरीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मण्डल, रिंकू राय, संजय यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।